Thursday, November 21, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

दो धामों को जोड़ेगी देश की पहली टनल पार्किंग : सीएम धामी

Pb

Tunnel Parking प्रदेश सरकार ने देश की पहली टनल पार्किंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। NHIDCL ने गंगोत्री में पार्किंग के लिए भूमि का चयन कर लिया है, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए दो संभावित स्थानों पर सर्वे चल रहा है।

 

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पार्किंग Tunnel Parking

शासन ने टनल पार्किंग के निर्माण के लिए एनएचआईडीसीएल को 77 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। यह धनराशि डीपीआर तैयार करने और एनओसी संबंधित प्रक्रियाओं के लिए दी गई है। एनएचआईडीसीएल ने गंगोत्री में टनल पार्किंग के लिए धाम से लगभग चार किमी पहले भूमि का चयन कर लिया है जबकि यमुनोत्री धाम में दो स्थानों पर सर्वे चल रहा है। गंगोत्री धाम में प्रस्तावित पार्किंग की महत्वता इसलिए भी है कि यह चारधाम यात्रा के साथ-साथ भारत-चीन सीमा पर बर्फबारी के दौरान सेना के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 400-400 वाहनों की पार्किंग प्रस्तावित है। इस व्यवस्था के तहत वाहन एक दिशा से पार्किंग में प्रवेश करेंगे और दूसरी दिशा से बाहर निकलेंगे। इन टनल पार्किंग के निर्माण से चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और लगभग आठ हजार यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। देश की पहली टनल पार्किंग का निर्माण गंगोत्री और यमुनोत्री के मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा।