महाराष्ट्र साइबर सेल ने लॉकडाउन लागू होने के बाद से रविवार तक सोशल मीडिया में अफवाहे फैलाने, नफरतपूर्ण बयानबाजी और फर्जी खबरें फैलाने के कुल 395 केस दर्ज किए हैं। इन अपराधों में अब तक कुल 211 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा कि इनमें 169 मामले व्हाट्सएप की, 154 फेसबुक, 18 टिकटॉक, सात ट्विटर और चार इंस्टाग्राम की आपत्तिजनक विषयसामग्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 43 मामले ऑडियो क्लिप एवं यूट्यूब वीडियो के दुरुपयोग के दर्ज किए गए हैं। इन अपराधों में अब तक कुल 211 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बताया गया कि महाराष्ट्र के हिंगोली शहर में टिकटॉक एप का उपयोग कर कोरोना वायरस की पृष्ठभूमि में एक समुदाय विशेष को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में सात केस दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सभी माता-पिता से अपने 8 से 17 साल तक के बच्चों के इंटरनेट पर समय बिताने और मीडिया उपयोग पर नजर रखने की अपील की है।