नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के अलावा डायरिया और डेंगू भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को इन चारों ही खतरों से बचकर रहने की जरूरत है।
अगर लापरवाही बरती गई तो ये चारों की खतरें जानलेवा साबित हो सकते हैं। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के शहरों में भी कोरोना वायरस, मंकीपॉक्स, डायरिया और डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। जहां दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है तो बारिश के बाद डायरिया और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं।
कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर हुई 8.18 प्रतिशत, दो की मौत
राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5.57 प्रतिशत से बढ़कर 8.18 प्रतिशत हो गई। हालांकि, रविवार को अवकाश होने के कारण कम जांच होने से सोमवार को मामले कम रिपोर्ट हुए। सोमवार को कोरोना के 463 नए मामले आए। एक दिन पहले 729 मामले आए थे। तब 13,000 से अधिक सैंपल की जांच हुई थी। रविवार को 5657 सैंपल की जांच हुई। 24 घंटे में 609 मरीज ठीक हुए और दो की मौत हो गई। इस माह अब तक कोरोना के कुल 14,081 मामले आ चुके हैं और 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में कोरोना के 2548 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 146 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। पांच मरीज वेंटिलेटर और 27 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ऐसे ही हाल एनसीआर के जिलों का है।
डेंगू के मामले में दक्षिणी दिल्ली इलाके के हालात चिंताजनक
राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह में भले ही डेंगू के एक और मलेरिया के चार मरीजों की पुष्टि हुई है, लेकिन सर्वाधिक चिंताजनक बात दक्षिणी दिल्ली इलाके के लोगों के लिए है। दक्षिणी दिल्ली के चार में से दो जोन में डेंगू के सर्वाधिक मरीज मिले हैं। पश्चिमी और नजफगढ़ जोन में जनवरी से अब तक 10-10 मरीज हो चुके हैं। दक्षिणी जोन में एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है और मध्य जोन में एक ही मरीज मिला है। चूंकि नजफगढ़ और पश्चिमी जोन में सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं, इसलिए स्थिति चिंताजनक है।
शाहदरा साउथ जोन में सामने आ चुके हैं सात मरीज
निगम के पूर्वी क्षेत्र में दो जोन हैं। इसमें शाहदरा नार्थ में छह तो शाहदरा साउथ में सात मरीज सामने आ चुके हैं। निगम के उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के छह जोन में सर्वाधिक मरीज रोहिणी जोन में सामने आए हैं। यहां अब तक छह मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि केशवपुरम और सिविल लाइंस में चार-चार, नरेला में तीन, सिटी एसपी और करोलबाग जोन में दो-दो मरीजों की पुष्टि हुई है। एक सप्ताह में मलेरिया के जो चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है, उसमें दो मामले उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के सिविल लाइंस जोन से आए हैं। एक मरीज करोलबाग से है और दूसरे मरीज के पते की पुष्टि नहीं हुई है। इस वर्ष डेंगू के अब तक 159 मरीज दर्ज हुए हैं। इसमें 54 मरीज निगम क्षेत्र के हैं और तीन मरीज एनडीएमसी इलाके से हैं। 102 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हुई है। इसी तरह इस वर्ष मलेरिया के कुल 33 मरीज सामने आए हैं। इसमें निगम क्षेत्र के मरीजों की संख्या 23 है। एक मरीज एनडीएमसी क्षेत्र से तो एक रेलवे क्षेत्र से हैं। बाकी आठ मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हुई है। चिकनगुनिया के इस वर्ष कुल आठ मरीजों की पुष्टि हुई है।
डायरिया भी हो रहा जानलेवा
उधर, दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में डायरिया के मामले बड़ी तेजी से सामने आने लगे हैं। यहां पर स्वर्ण जयंती पुरम की ईब्ल्यूएस कॉलोनी में बुरी तरह डायरिया फैल चुका है। डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 6 बच्चों समेत करीब 30 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।