Friday, November 22, 2024

राष्ट्रीय

सुबह साढ़े 6 बजे CRPF टीम ने आवास को घेरा, बाहुबली मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के सांसद मुख्तार अंसारी के लखनऊ और गाजीपुर स्थित परिसरों में मनी लॉन्ड्रिंग की कथित रोकथाम के एक मामले में कई छापे मारे। अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। ईडी ने तलाशी के दौरान कुल 11 जगहों को कवर किया है। केंद्रीय एजेंसी उनके मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। गांजीपुर में तीन करीबी व्यापारियों के यहां भी छापेमारी हुई है। दिल्ली और लखनऊ में भी कुछ ठिकानों पर ईडी की टीमें मौजूद हैं।
गाजीपुर में ईडी सुबह साढ़े 6 बजे ही मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर पहुंची। मुख्तार अंसारी का पैतृक आवास मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला में है। इसे फाटक के नाम से जाना जाता है। ईडी सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को भी साथ लेकर गई थी। घर के अंदर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी मौजूद हैं। हार साल 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद में एक साथ शहीद हुए अष्ट शहीदों की स्मृति में शहादत दिवस भी मनाया जाता है।
बता दें कि संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश में उन पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह अंसारी के क्ररीब छह करोड़ रुपये के 1.901 हेक्टेयर के दो भूखंडों को जब्त किया था, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अवैध कमाई से खरीदा था।