
त्रिशूर (केरल)। केरल में त्रिशूर जिले के कुन्नामकुलम में एक महिला को जायदाद की खातिर चाय में जहर मिलाकर अपनी मां को कथित रूप से खून करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कुन्नामकुलम पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया और आज ही अदालत में उसकी पेशी होगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की मां की तबीयत चाय पीने के बाद बिगड़ने लगी तो उन्हें 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान दो अस्पतालों के डॉक्टर ही यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है।
चाय में मिलाई थी चूहे मारने की दवा
तीसरे अस्पताल को महिला को जहर दिए जाने का संदेह हुआ लेकिन इससे पहले कि वे कुछ कर सकते महिला की मौत हो गई। इसके बाद बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम (post-mortem) कराया गया तो शरीर में चूहे मारने वाले जहर के होने का पता चला। सच्चाई सामने आई तो बेटी से इस सिलसिले में पूछताछ की गई।
आर्थिक तंगी से थी परेशान
पूछताछ के दौरान उसने मान लिया कि प्रॉपर्टी हासिल करने के लिए उसने अपनी मां को मारा है क्योंकि जायदाद मां-बाप के मरने के बाद ही उसे मिलती। आरोपी महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
पिता ने खाना खाने से किया था इंकार
महिला के पिता ने बताया कि उन्हें परोसे गए खाने और चाय के स्वाद में कुछ बदलाव महसूस हुआ इसलिए उन्होंने इसे बस चख कर रख दिया और इनका पूरा सेवन नहीं किया। इसलिए मेडिकल जांच में उनकी बॉडी में जहर नहीं मिला है। आरोपी महिला का पति खाड़ी देश (Gulf Country) में नौकरी करता है इसलिए यहां वह पिछले 12 सालों से अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।