राज्य

दफ्तरों के ग्राउंड फ्लोर में भरा मुसीबत का मलबा

 

भवानी/जीतराम- धर्मपुर/पाड़छू
मंगलवार रात को हुई भारी बरसात के चलते धर्मपुर में फिर कहर बरपा है। अधिकांश सडक़ें बंद हो गई हैं। वहीं एक भारी भरकम लैंड स्लाइड के चलते धर्मपुर लोक निर्माण विभाग के तीन कार्यालय जिनमें अधीक्षण अभियंता कार्यलय धर्मपुर सर्किल, अधिशाषी अभियंता का मंडलीय कार्यलय धर्मपुर, सहायक अभियंता कार्यलय धर्मपुर बनाल खाला की पहाड़ी से हुए भारी भू सखलन से तीनों कार्यलय मलबे से लबालब भर गए। अधिशाषी अभियंता कार्यालय धर्मपुर की एक मंजिल पुरी तरह से मिट्टी से भर गई। सहायक अभियंता कार्यलय धर्मपुर पुरी तरह से मलबे से भर गया। वहीं निर्माणाधीन अधीक्षण अभियंता कार्यलय धर्मपुर की एक मंजिल भी पुरी तरह से मिट्टी से भर गई।

साथ हि साथ इन कार्यलयों के बाहर खड़े करीब आधा दर्जन छोटे व बड़े वाहन मलवे में दब गये । निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच मार्ग 3 के निर्माण बनाल के पाश से हुए इस भू-स्खलन से जहां निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच मार्ग बंद हुआ है वहीं सरकाघाट जोगिंदरनगर मार्ग भी टूटकर बंद हो गया है तथा धर्मपुर सरकाघाट मार्ग भी लोक निर्माण विभाग कार्यलय के पास भारी मलवा आने से सुबह चार बजे से बंद पड़ा है हालांकि लोक निर्माण विभाग धर्मपुर सरकाघाट सडक़ मार्ग को खुलवाने के युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। सभी कार्यालयों की एक एक मंजिल पूरी तरह से मलबे से भरी पड़ी है इससे लगता है की लोक निर्माण विभाग के बहुत से रिकार्ड खराब हुए होंगे। एचडीएम

एक से डेढ़ फुट मलबा
लोक निर्माण विभाग की अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा न बताया कि भू-स्खलन की चपेट में हमारे तीन कार्यालय आए हैं। एक से डेढ़ फुट मंजिल तक मलबा भरा पड़ा है अभी अंदर जाने के लिए रास्ते नहीं है जब इसे खाली करवाया जाएगा तभी कुछ बताया जा सकता है की कितना रिकार्ड खराब हुआ है तब तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा बाकी सबसे पहले हम सडक़ मार्ग खुलवाने का कार्य कर रहें हैं। एक दो घंटे में धर्मपुर सरकाघाट मार्ग खुल जाऐगा।
रास्ते भी बंद
रात्रि को हुई बरसात के चलते जहाँ सडक़ मार्ग बंद हुए वहीं लोक निर्माण विभाग के कार्यलय के पास पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं रहा है क्योंकि जहाँ एक तरफ सोन खड़ है तो दूसरी तरफ धर्मपुर सरकाघाट सडक़ मार्ग बंद पड़ा है जिसके चलते जब एक कलकत्ता निवासी प्रवासी मजदूर जिसकी सांप के काटने से मृत्यु हो ओर और उसके शव को जब कलकत्ता ले जाया जा रहा था तो लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन अधीक्षण कार्यलय के पास रशिओ से बांधकर निचे उतारा गया फिर उसके बाद माघोघरी तक झाडियों के रास्ते शव को ले जाया गया।

गद्दीधार-संधोल-टीहरा मार्ग आठ घंटे बंद
अवाहदेवी। सोमवार रात हुई मूसलधार बारिश के चलते उपमंडल टीहरा और धर्मपुर की दर्जनों सडक़ें मलबे व भूस्खलन की चपेट में आ गईं। सबसे अधिक प्रभावित गद्दीधार-संधोल-टीहरा मार्ग रहा, जो लगभग आठ घंटे तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहा। लोक निर्माण विभाग ने मौके पर तुरंत लेबर व मशीनरी तैनात कर मार्ग को बहाल कर दिया, लेकिन संधोल मार्ग अभी भी बंद है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षण अभियंता प्रमोद कश्यप ने बताया कि क्षेत्र में हुई भारी बारिश व भूस्खलन के कारण पीडब्ल्यूडी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave a Response