Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीय

चीन में कोरोना के मामलों में कमी, बीजिंग में 35 और शंघाई में 58 नए मामले हुए दर्ज

Decrease in corona cases in China

बीजिंग। चीन में जीरो कोव‍िड पालिसी और सख्‍त लाकडाउन के कारण कोरोना के मामले में गिरावट आ रही है। इस बारे में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि चीन ने सोमवार को 141 स्थानीय रूप से प्रसारित पुष्ट कोव‍िड ​​-19 मामलों की सूचना दी, जिनमें से 58 शंघाई में और 41 बीजिंग में है। बीजिंग नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शहर ने सोमवार को सात स्थानीय स्पर्शोन्मुख मामलों की सूचना दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि इस बीच 39 मरीजों को ठीक होने पर शहर के अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई । इसके अलावा, नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि चीन के शंघाई में सोमवार को स्थानीय रूप से प्रसारित कोविड ​​-19 के मामलों और 422 स्थानीय स्पर्शोन्मुख मामलों की पुष्टि की।
चीन की बहुप्रचारित ‘जीरो कोविड’ रणनीति जिसे सरकार ने हाल ही में देश को महामारी से बाहर लाने का श्रेय दिया है। इससे चीन में लगातार मामलों में गिरावट आ रही है क्योंकि तेजी से बढ़ते मामले फिर से बड़े पैमाने पर लाकडान को मजबूर कर रहे हैं जैसे कि 2020 में देखा गया था।