Tuesday, October 15, 2024

वायरल न्यूज़

BMW ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली हाई परफॉर्मेंस कार, 99.99 लाख रुपये है कीमत

ADD. 

mde
mde

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900

 

ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवार 

मिलिए हमारे Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से 

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर नजर डालें

Shree Vardhman software and e vehicles आपके लिए लाए हैं electric scooters शोरूम में जाए जरूर एक बार और अपने शहर को दूषित होने से बचाएं इस महंगाई के दौर में electric vehicle चलाओ और अपनी जेब पर नियंत्रणpao, एवं petrol se bhi Azadi.

कम डाउन पेमेंट पर भी लेकर जा सकते हैं आप आप हमारे ग्राहक तो जल्दी आए श्री Vardhman software and e-vehicles mein

Read news

BMW ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली हाई परफॉर्मेंस कार, 99.99 लाख रुपये है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW X3 M: जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारत में मिड-साइज़ स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करते हुए BMW X3 M को लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 99.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।   जानकारी के लिए बता दें, मिड-साइज़ स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का यह पहला परफॉर्मेंस बेस्ड मॉडल है।पावर और टॉप स्पीड में सबसे आगे: BMW X3 M देश में डीलरशिप पर पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध है। इसे पॉवर देने के लिए नए 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर युक्त इन-लाइन इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 600nm के पीक टॉर्क के साथ 473bhp की अधिकतम पावर प्रदान करता है। इससे वाहन केवल 4.2 सेकंड में स्थिर गति से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की है।31 दिसंबर से पहले बुक करने पर मिलेगा फायदा : इस कार को कंपनी ने डोनिंगटन ग्रे, टोरंटो रेड, फाइटोनिक ब्लू, सोफिस्टो ग्रे, ब्लैक सैफायर और अल्पाइन व्हाइट रंग में पेश किया है, वहीं अपहोल्स्ट्री ब्लैक and ऑयस्टर में लेदर वर्नास्का डिजाइन में उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी 31 दिसंबर 2020 से पहले ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को खास बेनिफिट्स भी दे रही है। जिसमें ग्राहक एक्सक्लूसिव बीएमडब्ल्यू एक्सिलेंस क्लब की सदस्यता हासिल करेंगे। इस कार्यक्रम को चार मुख्य कैटेगरी Bespoke Travel, The High Life, Grandstand और BMW Privileges में बांटा गया है। फीचर्स सूची : BMW X3 M की फीचर्स सूची में वर्नास्का लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, एम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेयल्ड एम सिलेक्टर लीवर और पैनोरमा सनरूफ के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीटें हैं। इसके साथ ही पहली बार बीएमडब्लू एक्स3 एम में 12.3 इंच का मल्टीफंक्शन डिस्प्ले टचस्क्रीन, आईड्राइव टच कंट्रोलर, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील के बटन, वॉयस कंट्रोल फ़ीचर के साथ-साथ वैकल्पिक बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है।