Friday, November 22, 2024

राज्य

कैथल का शहीद स्मारक पार्क रो रहा बदहाली के आंसू , जिला प्रशासन सो रहा चैन की नींद !

विजय कुकरेजा
दिव्य प्रभात
कैथल
कैथल शहर के ठीक बीचो बीच स्थित शहीद स्मारक पार्क में हर तरफ बदहाली व्याप्त है तथा पार्क के अंदर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है ! इस पार्क को कहने को तो शहीद स्मारक पार्क का नाम दिया गया है तथा शहर की भीड़ भाड़ वाली सड़क पार्क रोड पर इस पार्क का निर्माण इस उम्मीद से किया गया था कि पार्क रोड पर सांय के समय लोग घूमने निकलते हैं वे इस पार्क में भी घूम लेंगे तथा साथ ही साथ अपने देश के शहीदों को भी नमन कर लेंगे परन्तु इस वास्तविकता से परे इस पार्क का प्रयोग आवारा पशु करने लगे हैं ! इस शहीदी स्मारक पार्क में चारो और जगह जगह गंदगी व्याप्त है और जानवरों का मल बिखरा दिखाई देता है ! इसके अलावा यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस शहीदी पार्क के अंदर घूमने की हिम्मत करता है तो पार्क में लाइटों की कोई व्यवस्था ना होने के कारण वह इस पार्क में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता !

समय समय पर नगर वासियों ने प्रशासन को गुहार लगाने के बावजूद भी जिला प्रशासन आँखें मूंदे हुए है अतः स्थानीय लोगों की जिला प्रशासन से गुहार है कि वह इस और समुचित ध्यान देकर इस शहीद स्मारक पार्क की व्यवस्था को शीघ्र अति शीघ्र सुधार कर इस पार्क के अंदर समुचित रौशनी का इंतजाम करे एवं इस पार्क के अंदर आगंतुकों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करे !