33 आतंकियों को मार छुड़ाए बंधक; पाकिस्तान में 40 घंटे बाद खत्म हुआ संकट, दो पाक सैनिकों की भी मौत
पाकिस्तान में 40 घंटे के बाद आखिर बंधक संकट खत्म हो गया है। पाकिस्तानी आर्मी ने सभी 33 आतंकियों को मार गिराया।
इस दौरान पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी मारे गए। यह घटना पाकिस्तान के पेशावर स्थिति खैबर पख्तूनवा प्रांत में हुई थी, जहां एक काउंटर-टेररिज्म सेंटर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्य करीब तीन दिन से एक मेजर समेत चार फौजियों को बंधक बनाए हुए थे। रविवार को हुई इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना लगातार बंधकों को छुड़ाने के मिशन में लगी हुई थी। पाकिस्तान ने इस मसले को सुलझाने के लिए 16 मौलवियों की एक टीम अफगानिस्तान बातचीत के लिए भेजी थी। इनकी कोशिश यह थी कि अफगान तालिबान को इस बात के लिए तैयार किया जाए कि वे टीटीवी आतंकियों को सरेंडर के लिए तैयार करे। ये कोशिश नाकाम साबित हुई।
गौरतलब है कि रविवार को टीटीपी के आतंकियों ने बानू कैंटोनमेंट में पूछताछ के दौरान अधिकारियों पर हमला कर दिया था। इसके बाद इन आतंकियों ने खुद को आजाद कर लिया था, वहां मौजूद सभी अफसरों को बंधक बना लिया था। आतंकियों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ इस सेंटर पर ठीक से व्यवहार नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए थे। आतंकियों द्वारा अफसरों को बंधक बनाने के बाद पाकिस्तानी सेना यहां पर कार्रवाई में जुट गई थी। वहीं तालिबानी आतंकियों ने खुद को सुरक्षित ढंग से बाहर निकाले जाने की मांग की थी। आतंकियों को कहना था कि उन्हें या तो सडक़ के रास्ते या फिर हवाई रास्ते से अफगानिस्तान की सीमा के अंदर पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बंधकों को वहीं ले जाकर छोडऩे की बात कही थी। इसके बाद पाकिस्तानी फौज ने मिलिट्री ऑपरेशन किया।