सतर्क रहें राज्य, कोविड की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने की भी अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ लड़ाई के एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस और नए साल के समाराहों में राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा तथा भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया।
उन्होंने कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लोगों के लिए एहतियात खुराक को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सभी स्तरों पर संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा, उपकरण, प्रक्रियाओं और मानव संसाधन के मामले में तैयारियों के उच्च स्तर बने रहे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि दवाओं, टीकों और अस्पताल के बेड के संबंध में पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है। इसी बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई और कोरोना के संभावित खतरे से निपटने पर चर्चा की।
राहुल गांधी का यात्रा रोकने से इनकार
चंडीगढ़। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब नया फार्मूला निकाला है। मुझे चिट्ठी लिखी है कि मास्क लगाओ… कोविड फैल रहा है। ये सब यात्रा रोकने के हथकंडे हैं। हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं। हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल राजस्थान से हरियाणा पहुंच चुकी है। राज्य में यात्रा का गुरुवार को दूसरा दिन था। राहुल गांधी नूंह के ऐतिहासिक गांधीग्राम (घासेड़ा) पहुंचे।
जारी रहेगी भाजपा की जन आक्रोश यात्रा
जयपुर। राजस्थान में भाजपा अपने ही फैसले पर दो घंटे में पलट गई। भाजपा ने बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए गुरुवार शाम तीन बजे ही राजस्थान में जारी जन आक्रोश यात्रा को रद्द करने का ऐलान किया था, लेकिन शाम होते-होते भाजपा ने अपना यह फैसला वापस ले लिया है और अब यह यात्रा जारी रहेगी। राजस्थान भाजपा ने ट्विटर पर लिखा कि जब तक केंद्र और राज्य द्वारा कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती है, तब तक की जन आक्रोश सभाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी, लेकिन कोविड की सावधानी का पालन अवश्य किया जाना चाहिए।