Tuesday, December 3, 2024

कोविड 19वायरल न्यूज़स्पेशल

सूई की चुभन खत्म! कोरोना की नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन को हरी झंडी, आज से लगवा सकेंगे

 

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दी है। नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए स्प्रे करके दिया जाता है।

इसमें बाजू पर टीका लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी दो खुराक दी जाती है। यह खबर ऐसे समय आई है, जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और देश में कोरोना के हालातों का जाजया लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसे भारत के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। यह उनकी उपलब्धि है। नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने का कदम अहम है। कई लोग सूई की चुभन से बहुत डरते हैं। इनमें खासतौर से बच्चे और महिलाएं होती हैं। इसके कारण इन्हें वैक्सीन लेने में झिझक होती है।