Saturday, December 28, 2024

राज्य

शॉट पुट में रितिका ने झटका पहला स्थान

sg

दि स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब में  खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

पांवटा साहिब में दि स्कॉलर्स होम स्कूल में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी छात्र खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। दूसरे दिन संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 1500 मीटर रेस,शॉट पुट, हाई जंप, लांग जंप शामिल हैं जो कि विभिन्न वर्गों के अंतर्गत खेली गई। इस दौरान ब्वाय एंड गल्र्ज की अंडर-13, अंडर-15, अंडर-19 प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने हाउस के लिए अंक अर्जित करने में योगदान दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया तथा तीसरे दिन के खेल दिवस को संपन्न किया। तीसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं के हाई जंप में आर्यन तोमर प्रथम,नगाला धनुष द्वितीय, भावेश भार्गव तृतीय रहे। शॉट पुट गल्र्स में रितिका प्रथम,परमीत द्वितीय, देवांशी तृतीय रही। शॉट पुट ब्वाय में यीशु कुशवाहा प्रथम, आर्यन तोमर द्वितीय ,अविजोत सिंह तृतीय, लांग जंप ब्वाज में शिवांश प्रथम, आर्यन तोमर द्वितीय, ईशु तृतीय रहे। लांग जंप गल्र्ज अंडर 13 में ऐश्वर्या प्रथम ,सृष्टि छपा द्वितीय, राधिका चौधरी तृतीय रही।

लांग जंप गल्र्स अंडर-15 में शर्लिन कौर प्रथम,मरलिन कौर द्वितीय नगाला हिमावती तृतीय रही। 200 मीटर रेस गल्र्स अंडर-13 में सानवी भारद्वाज प्रथम एयुविका शर्मा द्वितीय अवनी चौहान तृतीय रही। 200 मीटर रेस ब्वायज अंडर-19 में लक्ष्य शर्मा प्रथम,दक्ष सैणी द्वितीय,आशीष यादव और वंशक गुप्ता तृतीय रहे। 200 मीटर रेस ब्वाय अंडर-15 में गुरमनप्रीत सिंह प्रथम,वंश सैणी द्वितीय, दिलप्रीत सिंह तृतीय रहे। 200 मीटर रेस गल्र्स अंडर-15 में अनन्या ठाकुर प्रथम,रिद्धिमा सरीन द्वितीय,अश्विता रेडी तृतीय रहे। प्रथम सोनाक्षी आनंद, याना सिंह, जानवी, तरनजोत कौर द्वितीय मनजोत कौर, सृष्टि शर्मा, मोनिका, बानी प्रीत कौर रही। प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन के समापन समारहों के दौरान स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक पहना कर उनको शुभकामनाएं दी।