अंतरराष्ट्रीय

Pakistan: इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला; एक पुलिस कर्मचारी की मौत, छह अन्य घायल

sg

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के आई-10 इलाके में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मी और दो नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी उप महानिरीक्षक (ऑपरेशन) सोहेल जफर च_ा ने दी।

घटनास्थल पर स्थानीय मीडिया को संबोधित करते हुए श्री च_ा ने कहा कि ईगल स्क्वाड के सदस्यों ने एक कार को तलाशी के लिए रोका, तब आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। डीआईजी ने कहा कि विस्फोट के समय कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने इस्लामाबाद में एक बड़ी घटना होने से रोक लिया। जियो न्यूज के अनुसार विस्फोट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई है। मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अदील हुसैन के रूप में की गई है।

विस्फोट के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती विस्फोट की रिपोर्ट मांगी और हमले की निंदा की। श्री शरीफ ने मारे गए पुलिसकर्मी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ अडिग रहेगा। उन्होंने अदील हुसैन के परिवार के लिए शहीद पैकेज की भी घोषणा की।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram