राज्य

पांगी को जोडऩे वाली 40 KM लंबी सडक़ आज तक अनदेखी का शिकार, राज्यसभा में उठा मुद्दा

sg 

 

धर्मशाला। राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने दुर्गम पांगी घाटी को चंबा और लाहुल घाटी से जोडऩे वाली सडक़ों को चौड़ा और पक्का करने की मांग की है।

राज्यसभा में विशेष उल्लेख के दौरान उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद हिमाचल प्रदेश की अनेक सडक़ें पक्की और चौड़ी की गई हैं, लेकिन सीमा सडक़ संगठन द्वारा लाहुल और पांगी वैली को जोडऩे वाली 40 किलोमीटर लंबी सडक़ थरोट (लाहुल) और संसारी नाला (पांगी ) के बीच के सडक़ पैच को सालों पहले सिंगल लेन बनाया गया था और इतने सालों के बाद इस सडक़ को न तो पक्का किया गया है और न ही इसे चौड़ा किया गया है, जिससे इस क्षेत्र में यातायात में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा की साच दर्रे से गुजरते हुए पांगी घाटी को चंबा से जोडऩे बाली सडक़ को बनाए हुए लगभग 30 साल हो गए हैं और इस सडक़ को न तो पक्का किया गया है और न ही इसे चौड़ा किया गया है। अत: इसे पक्का और चौड़ा किया जाए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram