क्राइमराज्यवायरल न्यूज़

कर्ज: 3250 करोड़ की धोखाधड़ी: ICICI बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर और पति दीपक गिरफ्तारsg

sg

नई दिल्ली। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रही चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को कर्ज धोखाधड़ी मामले मे गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार सुश्री चंदा पर बैंक की पॉलिसी और रेगुलेशन के खिलाफ जाकर करोड़ों रुपए का कर्ज देने का आरोप है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकोन समूह को 3,250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। आरोप है कि वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने वर्ष 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपए का कर्ज मिलने के बाद कथित तौर पर नूपावर में करोड़ों रुपए का निवेश किया। सीबीआई ने वर्ष 2019 में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और उसके बाद जारी एक बयान में कहा था कि आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश में निजी कंपनियों को कुछ कर्ज मंजूर किए थे।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram