दुखदराज्य

सुंदरनगर में डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा टैम्पो, पांगणा के युवक की मौके पर मौत, 1 घायल

sg

सुंदरनगर। पुलिस थाना कॉलोनी के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी के एरिया में एक टैंपो जाछ चरखड़ी रोड पर लिंडी धार नामक जगह पर डेढ़ सौ से दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार एक व्यक्ति तिलक राज पुत्र गोपी राम गांव बगड़ो डाकघर प्रेसी उपतहसील पांगना जिला मंडी उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अन्य घायल को आईपीएमसी शिमला रैफर किया गया है।

स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल करसोग में करवाया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। खबर की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है और बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram