राकेट लांचर संग तीन गिरफ्तार, पुलिस ने किया आतंकवादी लखबीर के उप मॉड्यूल का पर्दाफाश
sg
पंजाब पुलिस ने सरहाली राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले के मामले की आगे की जांच में कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर लंडा के एक उप मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार को उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राकेट लांचर के साथ लोडेड आरपीजी बरामद किया गया है। उपमॉड्यूल को लंडा के निर्देश पर फिलीपींस के यादविंदर सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए गुर्गों की पहचान कुलबीर सिंह, हीरा सिंह और दविंदर सिंह के रूप में की है, जो तरनतारन के गांव चंबाल के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी यादविंदर सिंह का नाम भी मुकदमे में दर्ज कर लिया है। डीजीपी ने कहा कि ‘इस्तेमाल के लिए तैयार नए आरपीजी की बरामदगी के साथ, पंजाब पुलिस ने राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाडऩे के उद्देश्य से एक और संभावित आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है।’ तरनतारन में पुलिस थाना सरहाली की इमारत पर नौ दिसंबर की रात करीब 11:18 बजे हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले एवं कानून का उल्लंघन करने वाले दो किशोरों सहित सात लोगों की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एक खुफिया अभियान के तहत तरनतारन पुलिस ने बिलियांवाला पुल पर नाकाबंदी की और सरहाली आरपीजी हमले के सिलसिले में दो बाइक सवार कुलबीर सिंह और हीरा सिंह को गिरफ्तार किया।