Thursday, November 21, 2024

अंतरराष्ट्रीयकोविड 19

जनवरी में आ सकती है कोविड की लहर, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच इस देश ने जताई आशंका

S G 

ट्यूनिस। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना भारी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। चीन में तो हालात बेकाबू हो चुके हैं। मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि देश में जनवरी के शुरूआत में कोरोना की नई लहर आ सकती है।

ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस (टीएपी) ने बुधवार को दी रिपोर्ट में नेशनल सेंटर ऑफ फार्माकोविजिलेंस के महानिदेशक रियाद डगफौस ने कहा, “जनवरी 2023 में संक्रमण में वृद्धि की आशंका को देखते हुए ट्यूनीशियाई लोगों को अपनी प्रतिरक्षा शक्ति को मजबूत करना और कोविड के प्रसार को रोकना चाहिए।” कोविड-19 वैज्ञानिक टीकाकरण निगरानी समिति के अध्यक्ष डगफौस ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, “ओमीक्रॉन BA-4 और BA-5 संस्करण के खिलाफ एक टीकाकरण अभियान जोकि इस समय ट्यूनीशिया में प्रभावी है इस सप्ताह शुरू होगा।” उन्होंने पुरानी बीमारियों या इम्यूनोडिफीसिअन्सी वाले लोगों, बुजुर्गों और छह महीने पहले टीके की अंतिम खुराक ले चुके लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि 13 मार्च 2021 को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से ट्यूनीशिया में अब तक कुल 6,398,305 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।