Thursday, November 21, 2024

राज्य

नववर्ष के जश्न के लिए डलहौजी तैयार

sg       नववर्ष के जश्न के लिए पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने का सिलसिला शुरू, पर्यटकों की आमद बढऩे से पर्यटन कारोबारियों में खुशी का माहौल

पर्यटन नगरी डलहौजी इन दिनों नववर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है। नववर्ष के जश्न हेतु देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटकों के डलहौजी पहुंचने का सिलसिला आरंभ कर हो गया है। इससे शहर के बाजारों में रौनक छा गई है। पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से होटल कारोबारियों केे चेहरे भी खिल उठे हैं।

क्रिसमस पर मौसम की बेरुखी के चलते बर्फबारी न होने क बाद अब नववर्ष पर बर्फबारी की चाह में बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि पर्यटन नगरी में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान से बर्फबारी की उम्मीद बढऩे लगी है। शहर के होटलों में ओक्युपेंसी बढऩे लगी हैं। इस वर्ष वीकेंड पर पडऩे वाले नववर्ष की पूर्व संध्या तक इस बार होटलों में सौ फीसदी आक्यूपेंसी होने की उम्मीद है। पर्यटकों की आमद बढऩे से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं। 

होटल कारोबारी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार
डलहौजी में 31 दिसंबर को नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से होगा। होटलों में डीजे साउंड रात दस बजे के बाद नहीं बज सकेगी, जबकि रात 10 बजे के बाद पर्यटक बिना ऊंची आवाज के ही पार्टी कर सकेंगे। 31 दिसंबर की शाम को डलहौजी के प्रमुख होटलों में आयोजित होने वाली पार्टियों के लिए विशेष तैयारियां कर ली गई है। इसके तहत पार्टी के दौरान पर्यटक जमकर तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटकों के लिए होटल संचालकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, मिस्टर एंड मिस न्यू ईयर सहित अन्य कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को होटल संचालकों द्वारा तरह-तरह के आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगें।

हजारों की तादाद में आते हैं पर्यटक
नववर्ष का जश्न डलहौजी में मनाने के लिए हर वर्ष देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष भी नववर्ष के जश्न के लिए पर्यटकों ने होटलों में अग्रिम बुकिंग करवा रखी है। ऐसे में 31 दिसंबर को पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से पूरी तरह पैक रहेगी। डलहौजी के बड़े होटलों में अभी तक 90 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। एक-दो दिनों में होटल पूरी तरह से पैक हो जाएंगे। मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार में भी नववर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। खज्जियार में भी होटल करीब 70 प्रतिशत अग्रिम पैक हो चुके हैं। खज्जियार के होटल संचालकों द्वारा भी हसीन वादियों में नववर्ष का स्वागत जश्न पर्यटकों के लिए यादगार बनाने की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं।

बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को मिल सकती है संजीवनी
होटल कारोबारियों की मानें तो नववर्ष के सप्ताहांत पर पडऩे के कारण होटलों में 80 से 90 फीसदी बुकिंग हो चुकी है एक-दो दिनों तक शत प्रतिशत बुकिंग हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि होटल बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं। और अगर बर्फबारी हो जाती है तो पर्यटन कारोबार को और ज्यादा गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पर्यटकों की आमद इस बात से भी भी बढ़ेगी कि कई लोग बर्फबारी का आनंद लेने आएंगे। इस अवधि के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे उम्मीद है कि पर्यटकों का आना लगा रहेगा।