sg मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राख गांव में 1000 कनाल जमीन लेने को कहा
कांगड़ा जिला के पालमपुर के समीप नगरी में एक नया आईटी पार्क बनने जा रहा है। यह पार्क नगरी के राख गांव में स्थापित होगा। उद्योग विभाग ने यहां करीब 250 कनाल भूमि चिन्हित की थी, जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 1000 कनाल करने को कहा है। दरअसल, भारत सरकार में पीएम गति शक्ति के तहत स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेटस फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2022-23 के तहत हिमाचल को 42 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इनमें से 35 करोड़ से आईटी पार्क पालमपुर के नगरी में बनेगा। एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और क्लाइमेट को देखते हुए आईटी से संबंधित सेवाओं के लिए इस स्थान को उपयुक्त माना गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी राज्य के लोगों को रोजगार सृजित करने तथा निवेश के लिए इस प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि निवेश के मामले में वह ओपन पॉलिसी चाहते हैं और उद्योग विभाग ही इस पार्क से संबंधित मंजूरिया ले। उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति की टीम ने ही इस साइट को देखा था और यहां पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। उन्होंने बताया कि इस पार्क के बनने से राज्य में स्माल और मीडियम उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। भारत सरकार को उद्योग विभाग ने कुल चार प्रोजेक्ट भेजे थे। इनमें से दो मंजूर हो गए हैं। दूसरा प्रोजेक्ट बद्दी के भुड में बनने वाला नया औद्योगिक क्षेत्र है। इसके लिए भी अब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही हमीरपुर और बिलासपुर में फूड सप्लाई चेन के लिए दो वेयरहाउस के प्रोजेक्ट भी भेजे गए हैं। इन्हें भी जल्द मंजूरी की उम्मीद है।