दिल्ली : लोगों ने आप विधायक राखी बिड़ला को भगाया: थाने को घेर कर विरोध प्रदर्शन, नग्न अवस्था में मिला था शव
sg दिल्ली के कंझावला में हुई दर्दनाक घटना को लेकर लोगों को काफी आक्रोश है। यह घटना 1 जनवरी, 2023 की सुबह की है। 23 वर्षीय युवती को कार से घसीटने के कारण उसकी मौत हो गई है। इससे गुस्साए लोगों ने 2 जनवरी, 2023 को सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
इस दौरान सुल्तानपुरी थाने के बाहर अपनी कार से पहुँची मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक राखी बिड़ला (Rakhi Birla) को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएँ दिखीं। आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि राखी बिड़ला के गाड़ी से पहुँचते ही वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे AAP विधायक को देखते ही उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और उन्हें वहाँ से भगा दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने AAP विधायक पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं, राखी बिड़ला का कहना है कि लोगों ने उनकी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी समझकर घेरा और उनका विरोध किया। राखी ने कहा, “पुलिस-प्रशासन का लचर रवैया है। लोगों का गुस्सा मुझ पर या फिर मेरी गाड़ी पर उतरे, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों को लगा कि वह पुलिस की गाड़ी है। मुझे फर्क केवल इस बात का पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए। उन दरिदों को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।”