पाकिस्तान के लाहौर में एक बेमेल निकाह फिलहाल मीडिया और सोशल मीडिया की सर्खियाँ बना हुआ है। यहाँ पर लियाकत नाम के शौहर की उम्र 70 साल और उनकी बीबी शुमाइला की उम्र महज 19 साल है। दोनों का दावा है कि उनकी मुलाकात मार्निंग वॉक के दौरान हुई थी जहाँ, उन्होंने एक दूसरे को दिल दे दिया था। लियाकत का दावा है कि शमाइला उनके गाने पर फ़िदा हो गईं थी। सैयद बासित अली नाम के चैनल पर मियाँ-बीवी का इंटरव्यू भी 14 जून 2022 को प्रकाशित हुआ है।
लगभग 6 माह पूर्व हुए इस इंटरव्यू में लियाकत और शुमाइला ने बेहद रोमांटिक अंदाज़ में पोज भी दिए हैं और बेबाकी से सवालों के जवाब भी। शुमाइला ने खुद को रिश्ते से बेहद खुश बताया। लियाकत ने बताया कि मार्किंग वॉक में वो शुमाइला को देख कर गाना गाने लगे थे जिसे शुमाइला ने मुड़ कर देखा और उसी दौरान आँखें 4 हो कर दोनों में प्यार हो गया। शुमाइला ने भी लियाकत के इस दावे में हामी भरी।
दोनों ने बताया कि पहले वो अलग-अलग ट्रैक पर वॉक करते थे जो बाद में नजदीक आते-आते एक हो गए थे। वहीँ लियाकत की उम्र के सवाल पर शुमाइला ने कहा कि इश्क में उम्र नहीं देखी जाती और मोहब्बत बस हो ही जाती है। उनका कहना था कि इसमें न उम्र देखी जाती है और न ही जाती। शुमाइला के मुताबिक, लियाकत ने आँख-मटक्का शुरू किया था जिसमें उन्होंने सहयोग किया। घर वालों की नाराजगी पर शुमाइला ने ‘मियाँ-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’ जैसा जवाब दिया।
जिस समय सैयद बासित अली यह इंटरवियु ले रहे थे तब तक लियाकत और शुमाइला के निकाह को 4 माह पूरे हो चुके थे। लियाकत का मानना है कि फर्क शरीर नहीं बल्कि दिल की जवानी से पड़ता है। दोनों के मुताबिक अब उनके परिवार वालों ने भी उन्हें कबूल कर लिया है और घर भी आना जाना शुरू कर दिया है। उम्र के बेमेल निकाह की पैरवी करते हुए लियाकत ने मिसाल दी कि बड़ी मछली छोटी मछली को खाती है। दोनों ने अपने निकाह को पूरी तरह जायज बताते हुए बाकी लोगों से अपनी जिंदगी पर बातें न करने की नसीहत दी।
70 साल के लियाकत ने बाकी लोगों से भी मॉर्निंग वॉक पर जाने की अपील की। खुद को पूरी तरह से फिट बताते हुए लियाकत ने कहा कि उनके शरीर में मोहब्बत के दर्द को छोड़ कर बाकी कोई दर्द नहीं है। इस तंदुरुस्ती को उन्होंने अल्लाह का करम बताते हुए खुद को बेहद रोमांटिक बताया। दोनों ने बताया कि वो खाना और चाय नाश्ता मिल कर बनाते हैं। इसी इंटरवियु में लियाकत ने अपनी बीवी को पाकिस्तानी गाना ‘जानू सुन जरा’ गा कर भी सुनाया।
अपने शौहर के गाने के जवाब में शुमाइला ने उन्हें भारतीय गाना ‘मोहब्बत बरसा देना तुम सावन आया है’ गा कर सुनाया। गाने से पहले शुमाइला ने बाकायदा नजाकत के साथ ओढ़नी ओढ़ ली थी।
SABHAR RBL Nigam