शिमला
युवा एचपीएस अधिकारी बिन्नी मिन्हास को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का सुरक्षा अधिकारी लगाया गया है। बिन्नी मिन्हास तेजतर्रार पुलिस अधिकारी हैं। 23 साल की उम्र में सब-इंस्पेक्टर बनकर बिन्नी मिन्हास ने पुलिस विभाग में अपना करियर शुरू किया। वह करीब दो साल तक सीबीआई के मुख्यालय में भी सेवाएं दे चुके हैं। डीएसपी के पद पर प्रोमोट होने के बाद बिन्नी मिन्हास ने बंजार में अपनी पारी शुरू की। जहां उन्होंने करीब एक क्विंटल 10 किलो मादक पदार्थ की खेप पकड़ी थी, जिसमें करीब 40 किलो चरस भी शामिल है। इसके अलावा वह तीन दर्जन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। डीएसपी बिन्नी मिन्हास मूलत: कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के चढिय़ार गांव के रहने वाले हैं। इससे पहले डीएसपी बिन्नी मिन्हास सुंदरनगर, हरोली और बंगाना में थाना प्रभारी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।