Dimple Yadav: सांसद पद की शपथ लेने के बाद डिंपल यादव ने छुए सोनिया गांधी के पैर
Sg Dimple Yadav News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में शानदार जीत के बाद सोमवार को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली.
Dimple Yadav-Sonia Gandhi News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव भारी अंतर से जीतने के बाद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सोमवार (12 दिसंबर) को सांसद पद की शपथ ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डिंपल को पद की शपथ दिलाई. डिंपल यादव ने शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. सांसद के रूप में शपथ लेने पहुंचीं डिंपल यादव के साथ उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी थे.
शपथ लेने के बाद डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी संसद में महंगाई, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दे उठाएगी. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी, सीएम केसीआर, सीएम नीतीश कुमार सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि एक विकल्प बने. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. उत्तर प्रदेश के साथ धोखा हुआ है. 2024 में समाजवादियों की उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत होगी. मैनपुरी के परिणाम ने नकारात्मक राजनीति को ठुकराया है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत की दर्ज
डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य को 2,88,461 वोटों से हराया है. डिंपल यादव ने चुनाव जीतने के बाद कहा था कि मैनपुरी की जनता और उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने हमारा समर्थन किया है. मैनपुरी की जनता ने इतिहास रचा है. उन्होंने कहा था कि ये जीत नेताजी की जीत है और हमारी जीत नेताजी को श्रद्धांजलि है. ये उनको समर्पित है. मैनपुरी से उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने जहां पूरी कोशिश की थी, वहीं पूरा सपा कुनबा भी एकजुट हो गया था.
कई दलों ने किया था डिंपल यादव का समर्थन
डिंपल यादव के चुनाव जीतने के बाद शिवपाल यादव भी पार्टी में शामिल हो गए थे. मैनपुरी उपचुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि शिवपाल यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंत नगर विधानसभा में डिंपल यादव को बड़ी बढ़त मिली है. यहां डिंपल को सबसे ज्यादा वोट मिले. मैनपुरी में 54.37 फीसदी वोट दर्ज हुआ था. इस चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के अलावा लोकदल ने भी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को समर्थन देने का एलान