Saturday, November 23, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

चीन बॉर्डर पर सबसे बड़े युद्धाभ्यास की तैयारी; लड़ाकू विमान, ड्रोन और हेलिकाप्टर होंगे शामिल

नई दिल्ली। तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद भारत एक्शन मोड में आ गया है। थल सेना और वायुसेना अब अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच खबर मिली है कि भारतीय सेना अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ लगती सीमा पर चार एयरबेस पर सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास करने की तैयारी है। पंद्रह और 16 दिसंबर को होने वाले इस युद्धभ्यास की तैयारियां जोरों पर हैं। लड़ाकू विमान, ड्रोन और हेलिकाप्टर युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि यह युद्धाभ्यास चीन को आईना दिखाने के लिए किया जा रहा है, ताकि पड़ोसी मुल्क चीन को पता चल सके कि हिंदोस्तान सेना दुश्मनों का डटकर मुकाबला करने में सक्षम है। उधर, बुधवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने तवांग झड़प पर चर्चा की मांग पर बुधवार को दूसरे दिन भी हंगामा किया और सदन से वाकआउट कर दिया। सदन समवेत होते ही कांग्रेस, द्रमुक समेत विपक्षी दलों ने तवांग झड़प पर विस्तृत चर्चा की मांग करने लगे।