राजनीति

राजद की बैठक में गाली-गलौज; बैठक छोडक़र गुस्से में निकले तेज प्रताप, गालियां सुनने नहीं आया

 

 नई दिल्ली

राष्ट्रीय जनता दल की आंतरिक कलह एक बार फिर सार्वजनिक मंच पर नजर आई है। बिहार के वन्य एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और लालू के बड़े लाल से पार्टी के दूसरे नेताओं की दुश्मनी एक बार फिर सामने आई है। दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजद की अंदरूनी कलह देखने को मिला है। राजद कार्यकारिणी की बैठक से नाराज होकर तेज प्रताप यादव अचानक बाहर निकल गए। बाहर निकलने के साथ ही उन्होंने श्याम रजक पर आरोप लगाया कि कल के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर राजद नेता श्याम रजक ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी। उन्होंने कहा कि मैं श्याम रजक के ऊपर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में एफआईआर करूंगा। श्याम रजक को हमेशा अपने चाचा के समान माना। एक समय था ,जब उन्हें मंच पर नहीं बैठाया गया था तब हमने हाथ पकडक़र मंच पर बैठाया था और आज वही आदमी भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं।

गाली सुनने के लिए यहां आए हैं क्या? गाली देने का ऑडियो हमने सभी को भेजा है। फेसबुक पर भी डालूंगा और पूरा बिहार देखेगा। इस तरह के लोग संगठन को तोडऩे का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर करना चाहिए। तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्याम रजक ने हमारे पीए को साला कहा और हमारी बहन को गाली देने का काम किया। नाराज तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया। वहीं, तेजप्रताप के इस आरोप पर श्याम रजक ने सफाई देते हुए कहा कि तेजप्रताप के आरोपों पर मुझे कुछ नहीं कहना। हालांकि बाद में राजद नेता श्याम रजक ने तेज प्रताप के बारे में कहा कि जब से मंत्री बने हैं तब से फोन नहीं उठाते हैं। पीए से फोन करवाते हैं। हम लोग भी मंत्री थे, तब डायरेक्ट सबसे बात किया करते थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram