वायरल न्यूज़

शहीद भगत सिंह की बहन का देहांत

दुर्भाग्य इस राष्ट्रीय परिवार के सदस्य की मौत पर न्यूज़ चैनल मौन रहा.                               

शेरे हिंदुस्तान सरदार भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में कल अपने भाई के जन्मदिन पर देहांत हो गया। प्रकाश के निधन से पंजाब के होशियारपुर में उनके परिवार में शोक की लहर है।

उनके दामाद हरभजन सिंह दत्त पंजाब के होशियारपुर के नजदीक रहते हैं। हाल के वर्षो में प्रकाश ने अपने दामाद के भाई कुलजीत सिंह दत्त की फर्जी पुलिस मुठभेड़ में हत्या के मामले को उठाया था। घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों को एक अदालत ने साल की शुरुआत में दोषी ठहराया था।यह महज संयोग ही है कि 28 सितंबर को भगत सिंह की 107वीं जयंती के दिन ही प्रकाश का निधन हो गया। भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 को लाहौर में फांसी दे दी गई थी।आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने फेसबुक अकाउंट में दिवंगत प्रकाश कौर को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा है कि विदा वीरांगना बहन ! आप ने अपनी राखी हमारी आज़ादी के हवन कुण्ड में समर्पित कर दी, हम एक समाचार तक आप पर न दिखा पाये ! लग लिए शहीदों की चिताओं पर मेले ! नाचो देशभक्तो !

मनीष सिसोदिया ने टवीट किया है कि प्रकाश कौर, शहीद भगत सिंह की सगी छोटी बहन थीं। यह भी इत्तफाक है कि अपने भाई के जन्म दिन पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। कल रात ही शहीद के जन्मदिवस पर उनसे और उनके पूरे परिवार से बात कर आशीर्वाद लिया था।

🙏 *सादर नमनः*🙏

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram