Friday, November 22, 2024

क्राइम

25 जगह नौकरी करने की आरोपी शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे नंबर पर मैसेज करें                                कभी कहा जाता था जी एमपी गजब है, लेकिन अब ये जुमला यूपी पर फिट बैठता नज़र आ रहा है। उत्तर प्रदेश में 2-3 नहीं , 25 जगह यानी 25 जिलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला को शनिवार को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनामिका पर 13 महीने में 1 करोड़ से अधिक सैलरी लेने का आरोप है।
अनामिका शुक्ला यहां के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में 1998 से पूर्णकालिक रूप से सेवाएं कर रही थी। फर्जीवाड़े का पता लगने के बाद अधिकारियों के निर्देशों पर यहां जनपद में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका की तलाश की गई तो कस्तूरबा विद्यालय मे यह शिक्षिका पाई गई।
बीएसए ने शिक्षिका के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा था। इसके बाद शनिवार को वह अपना इस्तीफा देने बीएसए दफ्तर के बाहर पहुंची।
अपने साथ आए एक युवक के माध्यम से उसने इस्तीफा की प्रति बीएसए को भेजी। जब युवक से शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि अनामिका शुक्ला बाहर सड़क किनारे होने की बात कही। इस पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने यूपी की सोरों पुलिस को मामले की जानकारी दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। अनामिका शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।