Sunday, November 24, 2024

Uncategorized

भगवान श्रीकृष्ण का घोर अपमान :BoycottNetflix

दिव्य प्रभात के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करें कमेंट करें और बैल आइकन की घंटी बजाओ, Divya प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए तुरंत अभी मैसेज9458877900″ दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए कम से कम कीमत में और तुरंत इस नंबर पर मैसेज करें8273117923 और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर बाकी और कुछ जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें

नई दिल्ली – वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिर एक बार हिन्दुओं की आस्था पर वार किया है। इस बार नेटफ्लिक्स की फिल्म Krishna And His Leela को लेकर लोगों में भारी रोष है। आरोप है कि, फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण का मज़ाक उड़ाया गया है। उनके नाम वाले एक किरदार को व्यभिचारी दिखाया गया है। इसीलिए ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है। इस फिल्म के निर्माताओं में बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गूबटी भी शामिल हैं, जिसकी वजह से राणा भी लोगों के गुस्से के निशाने पर हैं।

कृष्ण एंड हिज लीला एक तेलुगु फिल्म है, जिसे रविकांत पेरेपु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और श्रद्धा साईंनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कृष्ण नाम के एक युवक के उलझे हुए प्रेम और प्रेम में उलझन की कहानी है। फिल्म में दो महिला किरदारों के नाम सत्यभामा और राधा हैं। इस बात को लेकर नेटिजंस नाराज हैं। फिल्म 25 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी है।

ट्विटर एक यूजर ने लिखा – क्या आप लोग जानबूझकर हमारे महान हिंदू भगवान कृष्ण को अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने मानवता को भगवदगीता दी। राणा दग्गूबटी ने आपने ऐसा क्यों किया। आपने कृष्ण को एक वुमेनाइज़र के रूप में कैसे दिखा दिया। एक अन्य यूज़र ने कृष्ण किरदार को इस तरह दिखाये जाने के साथ राधा के नाम पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे एक पूरे सुमदाय के ख़िलाफ़ प्रोपेगंडा बताया।

एक और यूज़र ने कहा कि नेटफ्लिक्स हिंदू समुदाय का सम्मान नहीं करता। उन्हें सिर्फ़ विवादित विषय दिखाने से मतलब है, ताकि प्रचार मिले। इससे वो कमाई करते हैं। और भी कई यूज़र्स ने कृष्ण नाम के किरदार के ऐसे प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया है।

बता दें कि नेटफ्लिक्स पर दिखाये जाने वाली फिल्में और सीरीज अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। इससे पहले सेक्रेड गेम्स और लैला में भी हिन्दू धर्म का अपमान किया था ।