जीएसटी विभाग के छापों को लेकर व्यापारियों में दहशत, शिवचौक के आसपास का बाजार बंद, की नारेबाजी
Sg भगत सिंह रोड, रूडकी रोड, पान मंडी, आलू मंडी का बाज़ार भी हो गया था बंद
मुजफ्फरनगर। शहर में जीएसटी विभाग की टीम द्वारा पिछले चार दिनों से की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में दहशत बनी हुई है। शिवचौक के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सरकार एवं जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जीएसटी विभाग की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही के विरोध में व्यापारी अपनी दुकानों को बंद करते हुए सड़क पर उतर आए। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें और बाजार बंद किए जाने से सड़कों पर सन्नाटा सा पसर गया। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी शिव चौक पर पहुंचीं। दुकानें बंद करके सड़क पर उतरे व्यापारियों ने नारेबाजी की। घंटों चले हंगामे के बाद व्यापारी नेता शिवचौक पर पहुंचे और उन्होंने इस बारें में सरकार से हुई वार्ता के सम्बंध में जानकारी देते हुए बाजार खुलवा दिया। इस दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बड़े कारोबारियों के यहां छापेमारी नहीं की जा रही है, जबकि छोटे एवं मझोले दुकानदारों को छापामार कार्रवाई में निशाना बनाया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि अभी तो यह सरकार के खिलाफ एक चेतावनी है। यदि इसी तरीके से सरकार अन्याय करती रही, तो व्यापारियों के हित की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।