राज्य

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे धराली जीरो ग्राउंड पर, रेस्क्यू तेज करने के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह आपदाग्रस्त धराली का जायज़ा लेने और प्रभावितों से मिलने के लिए देहरादून से मौके के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री आज सुबह होते ही धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण करने के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड से मौके के लिए निकले और हवाई निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।

इसके बाद सीएम प्रभावितों के बीच भी पहुंचे और उनको हर संभव मदद और राहत देने का भरोसा दिया। इस दौरान अधिकारीयों को तेज़ी से रेस्क्यू करने की हिदायत भी दी।

अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश Dhami Dharali Visit
मुख्यमंत्री द्वारा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, आवश्यक चिकित्सा एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने, घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने सहित उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. धराली के आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर रखने एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

अब भी मंडरा रहा आसमानी आफत का खतरा,
नदी किनारे बसे लोगों को हटाने और स्कूल बंद करने के आदेश जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी संबंधित हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहें. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. मुख्यमंत्री द्वारा सभी से अनुरोध किया गया है कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा ना करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कृपया सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी प्राप्त की और उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है तथा प्रभावितों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ कर दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार स्थिति में हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।प्रदेश सरकार राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुँचाने हेतु कटिबद्ध है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram