Saturday, November 2, 2024

राज्य

जम्मू-कश्मीर बैंक से जुड़े मामले में ईडी ने उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ

ED questions Omar Abdullah in connection with Jammu and Kashmir Bank

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर (जेएंडके) बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बृहस्पतिवार को दिल्ली में पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह इमारत करीब 12 साल पहले खरीदी गई थी। उन्होंने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आज सुबह संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में इस साल की शुरुआत में मामला दर्ज किया था।