Friday, November 22, 2024

राष्ट्रीय

नेशनल हेराल्ड केस में ED आज फिर करेगी सोनिया गांधी से पूछताछ, 10 जनपथ के बाहर पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आज ईडी दफ्तर में पेश होंगी। सोनिया गांधी ईडी अधिकारियों के सामने अपने बयान दर्ज करा सकती हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी मंगलवार दोपहर ईडी दफ्तर पहुंच सकती है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी सोनिया गांधी से पूछताछ की गई थी। पहले दौर की ये पूछताछ दो घंटे तक चली थी।
28 प्रश्नों के दिए थे जवाब
पहले दौर की पूछताछ में उन्होंने जांच अधिकारियों के 28 प्रश्नों के उत्तर दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि पहले दौर की तरह मंगलवार को होने वाली पूछताछ के दौरान भी कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। ईडी कार्यालय में डाक्टर मौजूद रहेंगे और एंबुलेंस भी तैनात रखी जाएगी। सोनिया के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंच सकते हैं।
ईडी दफ्तर जा सकते हैं प्रियंका, राहुल गांधी
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ईडी के दफ्तर जा सकते हैं। पिछले हफ्ते ईडी के दफ्तर में सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ थीं।
कांग्रेस ने की निंदा
कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है। कांग्रेस ने ईडी की इस पूछताछ को राजनीतिक बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया है।
10 जनपथ के बाहर पुलिस बल तैनात
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज ईडी के सामने पेश होने वाली हैं। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज ED के समक्ष पेश होने वाली हैं। तस्वीरें सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर से हैं जहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है