Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

ऐसे चेक करें JanDhan खाते का बैलेंस

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े तुरंत अभी मैसेज करें 94588 77990

नई द‍िल्‍ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान गरीबों को अपना घर चलाने में आर्थिक परेशानी नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने पहले राहत पैकेज देने की घोषणा की है। ज‍िसके तहत महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपये डालने की बात कही गयी है। सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500 की पहली किस्त डाल दी है। ऐसे में कई बार लोगों को अपने खाते का बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है। पहले तो लोग बैंकों में जाकर अपने खाते का बैलेंस पता लगा लेते हैं। लेकिन लॉकडाउन के समय में अधिकतर महिलाओं का बैंक जाना संभव नहीं हो सकता है, ऐसे में उन्हें कैसे पता चलेगा कि उनके खाते में 500 रुपये की रकम आ गई है। तो चल‍िए हम आपको घर बैठे आसानी से बताएंगे कि जनधन खाते में 500 रुपये आया है या नहीं।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि आप अपने जनधन खाते का बैलेंस 3 तरीकों से पता लगा सकते हैं। इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिए और तीसरे के ल‍िए आपको बैंक जाना पड़ेगा। आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैलेंस जान‍ने के ल‍िए इस पोर्टल पर जाएं
पीएफएमएस पोर्टल की तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा।
यहां आपको ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद में आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा।
यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है।
इसके बाद में कैप्चा कोड भरना है।
अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।
मिस्ड कॉल के जरिए पता करें बैलेंस
अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है।
ध्यान रहे ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल करें।
इसके अलावा, खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी यह जानकारी ले सकते हैं।
जानकारी दें कि अलग-अलग बैंकों के लिए यह नंबर अलग-अलग हो सकता है। इसलिए आप अपने पासबुक पर अकाउंट में पड़ी राशि पता लगाने का नंबर देख सकते हैं।
वहीं तीसरा तरीका ये है कि अगर बैंक आपके घर के निकट है तो आप सीधे बैंक में जाकर यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में रकम आई है या नहीं।

नया खाता खोलना के जरुरी बातें
अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा।
इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी।
आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।
बता दें पीएमजेडीवाई की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।