Sunday, November 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका में बढ़ा बिजली संकट, स्ट्रीट लाइट भी बंद कराईं, इंडियन आयल कारपोरेशन ने छह हजार घन टन डीजल जहाज से भेजा

Electricity crisis increased in Sri Lanka, street lights were also closed, Indian Oil Corporation sent six thousand cubic tons of diesel by ship

श्रीलंका में बढ़ा बिजली संकट, स्ट्रीट लाइट भी बंद कराईं, इंडियन आयल कारपोरेशन ने छह हजार घन टन डीजल जहाज से भेजा

कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने बिजली बचाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी हैं। ईंधन की किल्लत को देखते हुए व्यापार के घंटे भी कम कर दिए गए हैं। श्रीलंका की ऊर्जा मंत्री पवित्रा वनियाराची ने कहा कि ईंधन के निर्यात के लिए विदेशी मुद्रा की कमी को देखते हुए मई के महीने तक इसी तरह बिजली की कटौती जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत ने 50 करोड़ डालर के कर्ज पर डीजल से लदा जहाज भेजा है, जो शनिवार तक श्रीलंका पहुंचेगा।
सड़कों की बिजली बंद करने के निर्देश
भारत की सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने श्रीलंका की सहायता के लिए छह हजार घन टन डीजल जहाज से भेजा है। द्वीप देश श्रीलंका में आजकल 2.2 करोड़ लोग 13 घंटों की बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। इसीलिए ऊर्जा मंत्री सभी सड़कों की बिजली बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
भारत ने भेजी मदद
चूंकि पेट्रोलियम पदार्थों को खरीदने के लिए उनके पास विदेशी मुद्रा की भारी कमी है। ऐसे मौके पर भारत ने अपना पड़ोसी धर्म निभाते हुए उसका बड़ा मददगार बनकर उभरा है।
हालात में सुधार होने के आसार नहीं
ऊर्जा मंत्री ने चेताया कि इस मदद के बावजूद हाल-फिलहाल में श्रीलंका के हालात में सुधार होने के आसार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मई में बारिश होने के बाद ही बिजली आपूर्ति की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है।
ईंधन उपलब्ध नहीं
दरअसल पनबिजली परियोजनाओं के संचालन के लिए ईंधन उपलब्ध नहीं होने और भाषण गर्मी के बीच इन रिजर्व में जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। हालात इतने गंभीर हैं कि कोलंबो स्टाक एक्सचेंज (सीएसई) को भी रोजाना की ट्रेडिंग में दो घंटे की कटौती करनी पड़ रही है। गुरुवार को भी आधे घंटे के लिए ट्रेडिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी।