Saturday, November 23, 2024

राज्यराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

Encounter between terrorists and security forces in Jammu and Kashmir's Baramulla

जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तानी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बताया जा रहा है कि तीन आकंती मारे गये हैं। मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय जवान के भी शहीद होने की खबर हैं। एक दिन पहले आकंतियों मे एक पुलिसवाले को अपना निशाना बनाया था। कश्मीर जोन पुलिस आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि बारामूला के करेरी इलाके में नजीभात चौराहे पर मुठभेड़ शुरू हो हुई थी। इस दौरान कश्मीर पुलिस और भारतीय जवान आतंकियों से मुठभेड़ कर रहे थे। मुठभेड़ के दौरान ती आतंकी सुरक्षा बलों की गोली का निशाना बनें।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर के बाहर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी। इस हमले में कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कादरी तीसरे ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी इस महीने आतंकवादियों ने हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर जिले में अनचार इलाके के गनई मोहल्ले में स्थित कादरी के घर के बाहर उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि कादरी और उनकी बेटी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के दाएं हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कांस्टेबल की हत्या पर शोक जताया और कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में पुलिस दलों को भेजा गया है। उन्होंने कहा, हम जल्द ही उन्हें (आतंकियों) पकड़ लेंगे।