प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को किया तलब, अदालत में छलका शिवसेना नेता का दर्द

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालयने पात्रा चॉल जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक वर्षा राउत के खाते में लेन-देन की जानकारी सामने आने के बाद छानबीन को लेकर केंद्रीय एजेंसी की ओर से यह समन जारी हुआ। उधर अदालत में पेश किए जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत का दर्द छलक आया….
समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को यहां एक विशेष अदालत को बताया कि हिरासत के दौरान केंद्रीय एजेंसी ईडी ने उन्हें एक ऐसे कमरे रखा जिसमें कोई खिड़की और वेंटिलेशन नहीं था। राउत ने पीएमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए नामित विशेष अदालत के न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने यह बात कही। हालांकि अदालत ने संजय राउत की ईडी हिरासत आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी।