मनोरंजन

अक्षय कुमार से फैन ने पूछा- सर, आपकी बेटी कैसी है? एक्टर ने कहा- नितारा अच्छी है

एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। इस समय देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है और अक्षय कुमार परिवार संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसपर फैन ने उनसे सवाल पूछते हुए लिखा कि सर, आप कैसे हैं और आपकी बेटी कैसी है?

अक्षय कुमार ने उन्हें रिप्लाई देते हुए लिखा कि मैं अच्छा हूं। घर पर सुरक्षित हूं, परिवार संग हूं। मेरी बेटी भी अच्छी है और मुझे जमीन पर रखती है। अभी सुबह ही उसने मुझे साइकिल रेस में हराया है।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई पुलिस की मदद के हाथ बढ़ाया है। उन्होंने पुलिस को सेंसर वाले GOQii के 1000 रिस्ट बैंड दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैंड के जरिए कोविड 19 के लक्षणों के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस GOQii Vital 3.0 बैंड के जरिए बॉडी का टेम्परेचर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, कैलरी और स्टेप काउंट के बारे में पता चल सकता है।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बैंड के सेंसर के जरिए कोविड 19 के लक्षण का शुरुआत में ही पता लग सकता है, जिससे इस वायरस को रोका जा सकता है। अक्षय कुमार GOQii के ब्रैंड एम्बैसेडर हैं।

अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये दिए थे। मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया अदा करती है कि आपने 2 करोड़ रुपये मुंबई पुलिस फाउंडेशन को दिए। आपका योगदान याद रखा जाएगा और उन लोगों की बहुत मदद करेगा जो मुंबई पुलिस की महिलाएं और पुरुष लगातार दिन रात जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं।’

मुंबई पुलिस के ट्वीट का जवाब देते अक्षय ने लिखा़ था, मैं मुंबई पुलिस को सलाम करता हूं। हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे ने अपना जीवन कोरोना से लड़ने में लगा दिया। मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, उम्मीद है आप अपना निभाएंगे। ये कभी न भूलें कि हम अगर सुरक्षित और जिंदा हैं तो सिर्फ इनकी वजह से…।’