Uttarakhand: मिलावटखोरों के खिलाफ एफडीए का अभियान तेज…मोबाइल लैब से मौके पर हो रही उत्पादों की जांच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
करवाचौथ व दीपावली पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ छापामारी व चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। मोबाइल लैब से मौके पर मावा, खोया, पनीर, मिठाई, तेल व अन्य उत्पादों की जांच की जा रही है।