Monday, November 25, 2024

राज्य

पंजाब पुलिस के ‘दिमाग’ पर हमले से बड़े खतरे का अंदेशा, आतंकी कनेक्‍शन से इन्‍कार नहीं

Fear of greater danger due to attack on 'mind' of Punjab Police, terrorist connection not ruled out

चंडीगढ़। मोहाली में इंटेजिलेंस मुख्‍यालय की बिल्डिंग पर ग्रेनेड अटैक वस्‍तुत: पंजाब पुलिस के ‘ दिमाग’ पर हमला है। बिगड़ती कानून व्यवस्था और पाकिस्तान से ड्रोन आने की घटनाओं के बीच पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग पर हुए इस हमले ने राज्य सरकार को हिला कर रख दिया है।
हमले ने भगवंत मान सरकार को हिलाकर रख दिया
इसमें आतंकी कनेक्‍शन होने की संभावना ने पुलिस के संग मोहाली व चंडीगढ़ के लोगों की नींद उड़ा दी है। इस हमले ने बड़े खतरे का अंदेशा भी पैदा किया है। राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर चिंता जताई है और भगवंत मान सरकार को खतरे के प्रति चेताया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमले के बाद डीजीपी वीके भावरा से रिपोर्ट तलब की है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में आतंकियों के पकड़े जाने और विस्‍फोटक व हथियार मिल रहे थे। इसके बावजूद पंजाब पुलिस के इंटेजिलेंस हेडक्‍वार्टर पर इस तरह का हमला सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर बड़े सवाल उठाता है।
पंजाब पुलिस भले ही आधिकारिक रूप से इसे माइनर विस्फोट बता रही हो लेकिन हकीकत यह है कि हमला पंजाब पुलिस के ‘दिमाग’ पर किया गया है। मोहाली के सेक्टर-77 के खु्फिया विभाग के जिस मुख्यालय में हमला हुआ है वहां से सारी खुफिया जानकारी एकत्र की जाती है। यहीं से न केवल राज्य बल्कि केंद्र सरकार और केंद्रीय खुफिया एजेंसी को भी जानकारियां भेजी जाती हैं।
पंजाब पुलिस भले ही इसे अभी आतंकी हमला नहीं मान रही है लेकिन जिस सुनियोजित तरीके से हमला हुआ है, उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। पिछले दिनों ही चंडीगढ़ में बुड़ैल जेल की दीवार के पास टिफिन बम पकड़ा गया था। उसके बाद पंजाब से संबंध रखने वाले चार आतंकी विस्फोटक के साथ हरियाणा के करनाल में पकड़े गए। वहीं एक दिन पहले रविवार को तरनतारन में आरडीएक्स के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे।