Wednesday, October 9, 2024

क्राइम

मुरादाबाद में तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने पर मारपीट व फायरिंग

मुरादाबाद। अगवानपुर क्षेत्र में गांव के युवाओं द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने को लेकर विवाद हो गया। बाद में मारपीट व फायरिंग से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस का युवाओं ने घेराव कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर युवाओं को शांत कराया।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सेरुवा धर्मपुर निवासी विभिन्न कालेजों में पढ़ने वाले गांव के युवाओं द्वारा गांव में तिरंगा रैली निकाली जा रही थी। रैली में डीजे भी बज रहा था और कुछ युवा बाइक से चल रहे थे। जैसे ही यहां रैली अगवानपुर पाकबड़ा बाइपास पर स्थित एक स्कूल के पास पहुंची, वहां पर बाइक टकराने को लेकर दो युवाओं में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
मारपीट से रैली अफरातफरी मच गई। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित युवक व उसके पिता ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। इससे नाराज युवाओं ने सेरूवा चौराहे पर मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मृदुल कुमार मौके पर पहुंचे और रोड जाम कर रहे युवाओं को समझने का प्रयास किया।
युवाओं ने चौकी प्रभारी का घेराव कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर युवाओं को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। चौकी प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि इन दो पक्षों में कोई पुराना मामला चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।