Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय

फिल्म शोले के मशहूर अदाकार रहीम चाचा (ए के हंगल) को आज उनके 105वें जन्मदिन पर याद किया गया

बॉलीवुड अदाकार और शोले के रहीम चाचा के नाम से बेहद मशहू एके हंगल को आज उनके 105 वीं जन्म दिन पर याद किया गया और खिराजे अकीदत पेश किया गया : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ : बॉलीवुड के जाने माने अदाकार एके हंगल जिनका पूरा नाम अवतार किशन हंगल था, उनका जन्म 1फरवरी, 1914 में सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इन्होंने आजादी के संग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और जेल भी गए थें। इन्होंने करीब 225 फिल्मों में अदाकारी के जौहर दिखाएं। यह 1966 से लेकर 2005 तक फिल्मों में बेहद सक्रिय रहें। मशहूर फिल्म शोले में इन्होंने रहीम चाचा का बहुत ही उम्दा किरदार निभाया था।नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इस फिल्म की कामयाबी के बाद लोग इन्हें रहीम चाचा के नाम से जानने लगें। इनकी बेहद मकबूल और यादगार फिल्में थीं आईना, नमक हराम, शौकीन, शोले, अवतार और मंजिल थी, इसमें इनकी भूमिका बेहद पसंद की गई थी। एके हंगल साहेब ने पाकिस्तानी डेलीगेट्स जिसमे जज, कवि और जर्नलिस्ट मौजूद थे इनके साथ छोटे इमामबाड़े तशरीफ लाए थें तो उन्हें इमामबाड़े के बाड़े में तफसील से बताया गया था। नवाबजादा सैय्यद मासूम रजा,एडवोकेट ने अपने साथ की यादगार तस्वीर शेयर की है। 26 अगस्त 2012 को हंगल साहेब ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।