राज्य

उत्‍तर प्रदेश में कोहरे के कारण अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 33 अन्‍य घायल

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, सोमवार की अलसुबह देहरादून से लखनऊ के लिए जा रही एक पर्यटक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में भारी कोहरे के कारण पीछे से एक ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गयी और नौ यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि कोहरा के कारण अन्य वाहन भी एक दूसरे से टकरा गए, जिनमें एक बस व अल्टो कार भी शामिल है, लेकिन इनमें बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी है। पुलिस के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान महेश चन्द्र निवासी गोरा कटारी, जिला अमेठी और नीरज कुमार व अमन कुमार निवासी इब्राहिमपुर, जिला मथुरा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी एरवाकटरा ने बताया कि तीनों मृतकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। इसके अलावा बस में सवार तीन महिलाओं समेत नौ यात्री घायल हुए हैं।
औरैया जिले के अजीतमल सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भरत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कन्नौज और इटावा जिले की पुलिस ने भी राहत कार्य में मदद की। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शेष सभी यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
अलीगढ़ से मिली खबर के अनुसार, घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 24 लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाओं में अलीगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर थाना अकराबाद क्षेत्र में पुलिस के गश्ती वाहन सहित एक दर्जन से अधिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 24 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान जारी है और शहर के अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गये।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram