नई दिल्ली। ।अमेरिका में उड़ान भर रही विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्लाइट में यात्रियों ने एक सांप को देखा। विमान में यात्रियों ने अचानक एक बड़ा सांप फ्लोर पर रेंगते हुए देखा जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया।
सोमवार को यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2038 फ्लोरिडा टाम्पा शहर से न्यू जर्सी की उड़ान पर था और उसी दौरान यात्रियों को सांप दिखाई दिया। यात्रियों ने सांप को देखते ही तुरंत चालक दल को सतर्क किया। इस घटना से सभी यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।
यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2038 में दिखा सांप
विमान के पायलट ने तुंरत नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को लैंड किया और सांप को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के पोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान में बताया कि एयरपोर्ट के वन्यजीव संचालन कर्मचारी और पोर्ट अथारिटी पुलिस विभाग के अधिकारी यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2038 के पास पहुंचे और तुरंत गार्टर सांप को पकड़ लिया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। सांप ने विमान में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया।
विमान के सभी यात्री सुरक्षित
वाशिंगटन टाइम्स ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि बिजनेस क्लास में उड़ान भरने वाले यात्रियों ने लैंडिग के दौरान सांप को देखा और उसी दौरान यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। न्यू यॉर्क पोस्ट ने सिंपल फ्लाइंग का हवाला देते हुए कहा कि सांप को हटा दिए जाने के बाद यात्रियों को उनके सामान के साथ उतारा गया और फिर से विमान की तलाशी की गई।