Saturday, November 23, 2024

राज्य

18 वर्ष से अधिक आयु के लिए निश्शुल्क बूस्टर डोज शुरू, आज दो जगह लगेंगे कैंप

मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए निश्शुल्क कोरोना बूस्टर डोज लगाने के अभियान की शुरूआत करा दी है। दूसरी डोज लगवाने के छह महीने बाद निश्शुल्क बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग कैंप में पहुंच सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को दो जगह विशेष कैंप लगाकर बूस्टर डोज की सुविधा दी जाएगी। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित आयुष विभाग में कोरोना बूस्टर डोज का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या कैंप में पहुंचकर अपनी बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में अभी तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ही निश्शुल्क कोरोना बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। इससे कम आयु वर्ग के लोग शुल्क देकर बूस्टर डोज लगवा रहे थे, लेकिन सरकार ने शुक्रवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए निश्शुल्क बूस्टर डोज लगवाने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगवाए हुए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, वह बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। शनिवार को गांधी कालोनी स्थित पंजाबी बरातघर और जानसठ रोड स्थित ओम पैराडाइज में निश्शुल्क कैंप लगाए जाएंगे। वहां निश्शुल्क टीकाकरण करवा सकते हैं। इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित एसीएमओ मौजूद रहे।