
ग्रेटर नोएडा : जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के लडपुरा व घंघोला गांव में स्मार्ट विलेज के कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट विलेज में सड़क, गांव के अंदर के रास्तों में सीसी रोड, सीवर, नाली, पेयजल आपूर्ति समेत तमाम वह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे गांवों में जीवन स्तर बेहतर होगा। विकास कार्यों पर कुल छह करोड़ 65 लाख की धनराशि खर्च होगी। बरात घर व प्राथमिक स्कूल की मरम्मत का कार्य भी होगा। इस दौरान गांव के बुजुर्ग व महिलाओं ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं। विधायक निधि, प्रदेश सरकार के साथ प्राधिकरणों से भी गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए ²ढ़संकल्प है। गांवों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पूर्व की सरकारों ने विकास की आड़ में घोटाले किए थे। गांवों में घटिया निर्माण सामग्री से कार्य कराकर मोटा कमिशन खाया। इस सरकार में ऐसा नहीं है। अच्छी निर्माण सामग्री से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ठेकेदार गड़बड़ी करें तो तत्काल इसकी शिकायत की जाए। इस दौरान विधायक ने गांव स्थित विधालय में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनके समाधान का वादा किया। इस मौके पर लखावटी के ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान, रविद्र प्रधान, मनोज भाटी, कपिल भाटी, अमित भाटी, राम सिंह नेताजी, बाबू भाटी, ओमप्रकाश शर्मा, पप्पू पंडित आदि भी मौजूद रहे।