कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी हाथ धोना बताया गया है। एक विज्ञापन की पंक्तियां धोते जाओ… धोते जाओ… तो सभी ने सुनी होंगी, पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एनएसआई ने बायो सोप तैयार कर लिया है। इसकी कीमत भी काफी कम है और इसमें नीम का प्रयोग किया गया है, जो बैक्टीरिया खत्म करने सबसे कारगर माना गया है। खास बात यह है कि यह सोप बच्चों को बहुत पसंद आने वाला है।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआइ) ने शरीर को नुकसान न पहुंचाने वाला बायो सोप (साबुन) और बायो डिटर्जेंट तैयार किया है। यह गन्ने की खोई से बनाया गया है। संस्थान अब नेशनल रिसर्च डेवल्पमेंट कोऑपोरेशन के सहयोग से उत्पाद को स्टार्ट अप कराने की तैयारी में है। मौजूदा समय को देखते हुए एनएसआइ पहले ही सस्ता सैनिटाइजर बना चुका है और उसका फार्मूला भी चीनी मिलों को दिया है। इससे सैनिटाइजर बनाकर मिलें भी कोरोना संक्रमण को दूर भगाने में सहयोग कर सकते हैं।