Saturday, November 23, 2024

स्पेशल

गोला गोकर्णनाथ सीट फिर भाजपा की झोली में डालने पर हुआ मंथन, तीन नवंबर को उप चुनाव

लखनऊ। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधान सभा क्षेत्र में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक
यूपी के तीन दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आईं भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डी.पुरंदेश्वरी के साथ कोर कमेटी की यह परिचयात्मक बैठक भी थी।
कोर कमेटी की बैठक में डी.पुरंदेश्वरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद थे।
पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री की उपस्थिति में गोला गोकर्णनाथ सीट को फिर से पार्टी की झोली में डालने की रणनीति पर मंथन हुआ।
बूथ प्रबंधन और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। गोला गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन से रिक्त हुई हैं।
यहां तीन नवंबर को उप चुनाव होना है। भाजपा ने यहां अपने दिवंगत विधायक के पुत्र अमन गिरि को प्रत्याशी बनाया है तो सपा ने विनय तिवारी को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस और बसपा ने यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है। उप चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी न उतारे जाने के बारे में पार्टी नेता चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं बसपा अमूमन उप चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारती रही है। लिहाजा उप चुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है।
दो दिन गोला गोकर्णनाथ में प्रवास करेंगे राधा मोहन
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को परखने के लिए गोला गोकर्णनाथ में दो दिवसीय प्रवास करेंगे। वह मंगलवार और बुधवार को वहां पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।