Friday, November 22, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

गुड मॉर्निंग सब भाई सब ठीक है न ! सुनिए सीएम धामी की पूरी बातचीत

dhami rescure opration सबा भाई सब ठीक है न ….. पीएम मोदी आपकी बहुत चिंता कर रहे हैं … हेलीकॉप्टर डॉक्टर्स और सब तैयारी है … आपका हौसला जीतेगा हम आपनो बाहर निकालने वाले हैं … मैं यही पर रहूँगा … हल्की मुस्कान और पुरे इत्मीनान से सीएम धामी ने सुरंग में फंसे मज़दूरों से संचार माध्यम से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुये अपनी मौजूदगी की बात बताई। आपको बता दें कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के मद्देनजर मातली में अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय भी बना दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शासकीय कार्य भी प्रभावित न हों और इस ऑपेरशन की बेहतर तरह से मॉनिटरिंग के मद्देनजर यह अस्थाई कैम्प कार्यालय स्थापित किया गया है।

 

 

 

मातली में बना अस्थाई सीएम कैम्प कार्यालय dhami rescure opration

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम से उत्तरकाशी में हैं। आज सुबह मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुँचकर टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और यहां मौजूद विशेषज्ञों के साथ भी उन्होंने मंत्रणा की। इसी क्रम में अब अहम निर्णय लेते हुए फिलहाल जब तक रेस्क्यू ऑपेरशन चल रहा है तब तक के लिए मातली में जहां मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं वहीं पर अस्थाई रूप से सीएम कैम्प कार्यालय भी बना दिया गया है।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एजेंसी आपसी समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे रहें। हम सब का यह प्रयास हो की फंसे श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए। फंसे श्रमिकों को निकालने हेतु हर संभव प्रयास करें।

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को टनल में फंसे श्रमिकों का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा अंदर श्रमिकों की मांग अनुसार हर संभव सामग्री उपलब्ध कराई जाए। हर दिन डॉक्टरो से उनकी बात करवाई जाए। साथ ही श्रमिकों एवं उनके परिजनों के बीच निरंतर संवाद कायम करवाया जाए।